By: The Trek News Desk
टीम इंडिया ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को केवल 119 रन पर ऑलआउट कर दिया, और 48 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 167/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह बिखर गई.
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का जलवा
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पहले बल्ले से उपयोगी 21* रन (11 गेंदों में) बनाए और फिर गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने पहले मैथ्यू शॉर्ट (25) को LBW किया, वह भी कप्तान सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने के लिए राज़ी करने के बाद. जल्द ही अक्षर ने जॉश इंग्लिस (12) की गिल्लियाँ बिखेर दीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती लय टूट गई.
इसके बाद शिवम दुबे ने कप्तान मिच मार्श (30) और टिम डेविड (14) को आउट कर मेज़बानों पर दबाव बढ़ाया. वहीं अर्शदीप सिंह ने जॉश फिलिप (10) को पवेलियन भेजकर जीत की राह साफ़ कर दी.
अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार स्पेल में तीन विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की निचली क्रम की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया.
भारत की पारी: तेज़ शुरुआत, फिर रुक-रुक कर रन
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 56 रन की सॉलिड ओपनिंग पार्टनरशिप की, लेकिन अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद लय थोड़ी बिगड़ गई.
शुभमन गिल ने 46 रन (39 गेंदों में, स्ट्राइक रेट 117.95) बनाए, लेकिन उनका धीमा खेल भारत को बड़े स्कोर की ओर नहीं ले जा सका. शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मध्यक्रम ने भी निराश किया.

ज़ैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 3 विकेट झटके, हालांकि 45 रन भी खर्च किए.
अंत में अक्षर पटेल के तेज़ 21 रन की बदौलत भारत ने 167 तक पहुँचकर मुकाबले को जीत के लिए मज़बूत स्थिति में ला दिया.
भारत के लिए सीरीज़ में बढ़त
टीम इंडिया की यह जीत न सिर्फ़ आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही बल्कि सीरीज़ का रुख भी बदल दिया. अब भारत 2-1 से आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास अगला मुकाबला जीतकर सीरीज़ बराबर करने का आख़िरी मौका रहेगा.
Source: News Agencies
