SCRIET में DSA कोडिंग प्रतियोगिता हुई में 60 छात्रों ने दिखाया दम

By: प्रेरणा भारती

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SCRIET) में छात्रों द्वारा संचालित Code.SCRIET क्लब ने डेटा स्ट्रक्चर एंड अल्गोरिद्म (DSA) पर आधारित कोडिंग प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 50-60 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रोग्रामिंग स्किल्स का जोरदार प्रदर्शन किया.

क्लब के अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता और उपाध्यक्ष गिरधारी सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट को संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) नीरज सिंघल का पूर्ण संरक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के कोर मेंबर्स कृष्णा यादव, विशाल, प्रशांत, उत्कर्ष सिंह, यादि चौधरी, मनीष, प्रांजली, धर्मेंद्र, लक्ष्य, प्रियांशु, रम्शा और वैष्णवी की अहम भूमिका रही.

“DSA आज इंजीनियरिंग का बैकबोन है” – निदेशक डॉ. नीरज सिंघल

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर निदेशक प्रो. नीरज सिंघल और डॉ. अमित शर्मा ने कहा, “आज की टेक इंडस्ट्री पूरी तरह प्रोग्रामिंग और डेटा स्ट्रक्चर-एल्गोरिदम पर टिकी है. Google, Microsoft, Amazon जैसी दिग्गज कंपनियाँ कैम्पस प्लेसमेंट में सबसे पहले DSA राउंड लेती हैं. जो छात्र 12वीं के बाद अभी से DSA और कोडिंग पर फोकस कर लेते हैं, उनका प्लेसमेंट लगभग पक्का हो जाता है.”

उन्होंने स्टूडेंट-ड्रिवेन क्लब कल्चर की तारीफ करते हुए कहा, “Code.SCRIET जैसे क्लब छात्रों में लीडरशिप, टीमवर्क और इंडस्ट्री जैसा माहौल तैयार कर रहे हैं. ये क्लब सिर्फ कॉलेज के अंदर नहीं, बल्कि हैकाथॉन, कोडिंग कॉम्पिटिशन और स्टार्टअप कल्चर में भी हमारे छात्रों को आगे ले जा रहे हैं.”

भविष्य में और बड़े आयोजन का वादा

कार्यक्रम के अंत में निदेशक ने पूरी Code.SCRIET टीम को बधाई दी और भविष्य में AI-ML, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में बड़े इवेंट आयोजित करने की शुभकामनाएं दीं.

SCRIET के इस कदम से साफ है कि संस्थान अपने छात्रों को न सिर्फ डिग्री दे रहा, बल्कि उन्हें ग्लोबल टेक इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार कर रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *