NEET PG 2025: काउंसलिंग के दो दौर के बाद कट-ऑफ में बड़ी कटौती
By: The Trek News Desk देशभर में बड़ी संख्या में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटें खाली रहने के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने NEET PG 2025 के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ में अहम संशोधन किया है. बोर्ड ने आरक्षित श्रेणियों के लिए कट-ऑफ को 40 पर्सेंटाइल से घटाकर शून्य पर्सेंटाइल कर दिया है,…
