By: The Trek News Desk
भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने बुधवार, 14 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपने नियुक्ति प्रमाण पत्र (क्रेडेंशियल्स) सौंपे. यह औपचारिक समारोह राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई.
38 वर्षीय सर्जियो गोर को पिछले वर्ष नवंबर के मध्य में भारत के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ दिलाई गई थी. इससे पहले अक्टूबर 2025 में अमेरिकी सीनेट ने उनके नाम की पुष्टि की थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त 2025 में उन्हें नई दिल्ली के लिए अमेरिका का अगला राजनयिक प्रतिनिधि नामित किया था. उस समय गोर व्हाइट हाउस में पर्सनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने औपचारिक रूप से उनके प्रमाण पत्र स्वीकार किए. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, गोर के साथ अन्य देशों के राजनयिकों ने भी अपने क्रेडेंशियल्स प्रस्तुत किए. इनमें त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त चंद्रदत्त सिंह और ऑस्ट्रिया के राजदूत रॉबर्ट जिश्ग शामिल हैं.
गौरतलब है कि भारत-अमेरिका संबंधों में हाल के महीनों में आई तल्खी के बीच राजदूत गोर ने रिश्तों को नई दिशा देने के संकेत दिए हैं. सोमवार, 12 जनवरी 2026 को उन्होंने कहा था कि अमेरिका के लिए भारत जितना महत्वपूर्ण कोई अन्य देश नहीं है और दोनों देश एक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं.
भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव उस समय बढ़ा था जब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाने का फैसला किया था. इसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल था.
Source: News Agencies
