By: The Trek News Desk
यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर खारकीव पर रूस द्वारा किए गए रातभर के हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. स्थानीय और क्षेत्रीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब रूस की ओर से यूक्रेन पर लगभग रोज़ाना ड्रोन और मिसाइल हमले जारी हैं.
खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेगुबोव ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं.
डाक कंपनी की इमारत तबाह
क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय द्वारा जारी वीडियो में सफेद हेलमेट पहने आपातकालीन कर्मियों को धुएं से उठती एक इमारत के मलबे में राहत कार्य करते देखा गया. यह इमारत यूक्रेन की डाक और लॉजिस्टिक कंपनी नोवा पोश्ता द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी.
बच्चों के मेडिकल सेंटर पर ड्रोन हमला
खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि शहर के भीतर एक रूसी लंबी दूरी के ड्रोन ने बच्चों के लिए बने एक चिकित्सा केंद्र को निशाना बनाया, जिससे वहां आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ओडेसा समेत अन्य इलाकों पर भी हमले
रात के हमलों का असर केवल खारकीव तक सीमित नहीं रहा. दक्षिणी शहर ओडेसा सहित अन्य क्षेत्रों में भी रूसी हमले किए गए. क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक के अनुसार, दो चरणों में हुए हमलों में रिहायशी इमारतों, एक अस्पताल और एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हुए.
सर्दियों में ऊर्जा ढांचे पर लगातार हमले
हाल के महीनों में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है, जिनका मुख्य निशाना ऊर्जा अवसंरचना रहा है. इन हमलों के चलते कड़ाके की सर्दी के बीच कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.
मिसाइल हमले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
पिछले हफ्ते रूस द्वारा परमाणु क्षमता वाली ओरेश्निक बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल ने यूक्रेन के सहयोगी देशों में चिंता बढ़ा दी. अमेरिका ने इस कदम को युद्ध में “खतरनाक” करार दिया.
रूस ने सोमवार को दावा किया कि इस मिसाइल से पश्चिमी यूक्रेन के लविव क्षेत्र में एक विमान मरम्मत कारखाने को निशाना बनाया गया. मॉस्को का कहना है कि यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेन की कथित हमले की कोशिश के जवाब में किया गया, हालांकि कीव ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.
Source: News Agencies
