By: प्रेरणा भारती
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में शनिवार को साप्ताहिक कार्यक्रम “वीकेंड अभिव्यक्ति” का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, क्विज के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष पौधारोपण अभियान भी आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों-शिक्षकों ने मिलकर 50 से अधिक पौधों को गोद लिया और उनकी देखभाल की शपथ ली.
भाषण और क्विज में छात्रों ने दिखाया दम
इस बार भाषण प्रतियोगिता के विषय थे – एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण), भारतीय संविधान, बिहार विधानसभा चुनाव और भारत में शादियाँ. छात्र-छात्राओं ने इन समसामयिक मुद्दों पर तथ्यपूर्ण, तर्कसंगत और प्रभावशाली भाषण दिए.
क्विज प्रतियोगिता परिणाम
– प्रथम स्थान: अब्दुल्लाह हसन, प्रेरणा भारती, प्रियांशु चौधरी
– द्वितीय स्थान: कृष्णा भाटिया, सिद्धि
भाषण प्रतियोगिता
– प्रथम स्थान: संध्या
प्रतियोगिता का संचालन लवकुमार सिंह ने किया जबकि भाषणों का मूल्यांकन डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. बीनम यादव, मितेंद्र गुप्ता, ज्योति, निधि सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे. निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की.

पौधारोपण: पेड़ों को मिला परिवार का दर्जा
“वीकेंड अभिव्यक्ति” के बाद तिलक पत्रकारिता स्कूल और पावन चिंतन धारा आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. इसमें सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने एक-एक पौधा गोद लिया और उसकी नियमित देखभाल करने की शपथ ली.
नीम, पीपल, बरगद, जामुन, गुलमोहर, पिलखन, मौलश्री आदि प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे गए. निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा, “आज जिस तेज़ी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में पौधारोपण जीवनदान है. पेड़ हमारे परिवार के सदस्य हैं. वे हमें ऑक्सीजन देकर जीवन देते हैं, इसलिए इनकी देखभाल भी परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए.”


पावन चिंतन धारा आश्रम के ट्रस्टी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि यह संयुक्त आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता बढ़ाता है बल्कि पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी मजबूत करता है.
छात्रों ने पौधों की प्रजातियों, उनकी उपयोगिता और संरक्षण के महत्व पर चर्चा कर कार्यक्रम को और समृद्ध बनाया.
“वीकेंड अभिव्यक्ति” और पौधारोपण अभियान जैसे कार्यक्रम छात्रों में नैतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं.

बहुत अच्छा लिखा है सभी जानकारियां सम्मिलित है।