‘मदद रास्ते में है’: ट्रंप ने ईरानियों से प्रदर्शन जारी रखने की अपील की

By: The Trek News Desk

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच ईरानी नागरिकों को समर्थन का संदेश देते हुए कहा है कि “मदद रास्ते में है.” उन्होंने ईरानियों से अपने विरोध प्रदर्शन जारी रखने और संस्थानों पर नियंत्रण हासिल करने की अपील की है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक तीखा संदेश साझा करते हुए लिखा, “ईरानी देशभक्तों, प्रदर्शन जारी रखें और अपने संस्थानों पर नियंत्रण हासिल करें. हत्यारों और अत्याचार करने वालों के नाम सुरक्षित रखें, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.”

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक प्रदर्शनकारियों की “बेमतलब हत्याएं” नहीं रुकतीं, तब तक उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है. ट्रंप ने अपने संदेश में यह भी जोड़ा कि अमेरिका इस स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और मदद जल्द पहुंचाई जाएगी.

यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब ईरान में चार दिनों से अधिक समय तक चले संचार ब्लैकआउट के बाद लोगों को दोबारा बाहरी दुनिया से संपर्क करने की सुविधा मिली है. इस दौरान सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई में सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं.

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के बीच स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है. अमेरिका के इस खुले समर्थन और चेतावनी भरे संदेश ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक हलचल और तेज़ कर दी है.

Source: News Agencies

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *