By: The Trek News Desk
मध्य फिलीपींस के सेबू सिटी में स्थित बिनालिव कचरा लैंडफिल में हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. इस हादसे में अब तक 12 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया है, जबकि 20 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
यह दुर्घटना पिछले हफ्ते उस समय हुई, जब लैंडफिल स्थल पर 100 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे. भारी मात्रा में कचरा अचानक ढह गया और कई मज़दूर उसकी चपेट में आ गए. एक स्थानीय अग्निशमन अधिकारी ने पहले कहा था कि तीन दिन बीत जाने के बाद किसी के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम है.
हालांकि, सेबू सिटी के मेयर नेस्टर आर्चिवाल ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि मलबे में “जीवन के संकेत” मिले हैं और राहत दल अब भी पूरी तरह से बचाव अभियान में जुटा हुआ है.
इस दर्दनाक घटना के बाद लैंडफिल के संचालन और देश की कचरा प्रबंधन प्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. पर्यावरण विभाग ने लैंडफिल का संचालन करने वाली कंपनी प्राइम इंटीग्रेटेड वेस्ट सॉल्यूशंस इंक को तुरंत काम रोकने का आदेश दिया है. कंपनी को 90 दिनों के भीतर एक अनुपालन योजना प्रस्तुत करनी होगी.
पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग (DENR) ने यह भी साफ किया है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो ज़िम्मेदार पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
सीनेटर इमी मार्कोस ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए कहा, “यह हादसा कभी नहीं होना चाहिए था. पहले भी ऐसी त्रासदियां देखी जा चुकी हैं, फिर भी खतरे बने हुए हैं. सेबू में जान गंवाने वालों को जवाब और ठोस सुधार चाहिए.”
प्रारंभिक जांच में स्थानीय खान और भू-विज्ञान ब्यूरो ने लगातार हो रही बारिश को एक बड़ा कारण बताया है, जिससे कचरे का वजन बढ़ गया और ढलान अस्थिर हो गई. इसके अलावा इंजीनियरिंग से जुड़ी खामियों की भी जांच की जा रही है.
बिनालिव लैंडफिल लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से करीब तीन हेक्टेयर में कचरा डंप किया जाता है. सेबू सिटी फिलीपींस के विसायस क्षेत्र का प्रमुख व्यापार और परिवहन केंद्र है, जहां इस तरह के लैंडफिल आम हैं.
Source: News Agencies
