By: The Trek News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इसराइल के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अपने मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात कर उन्हें और इसराइल की जनता को नए साल की शुभकामनाएं देना खुशी की बात रही. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर विचार-विमर्श किया गया.
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर भी अपने-अपने विचार साझा किए और आतंकवाद के खिलाफ और अधिक दृढ़ता के साथ मिलकर लड़ने के संकल्प को दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि आतंकवाद के सभी रूपों के प्रति दोनों देशों की नीति ‘शून्य सहनशीलता’ की है.
गौरतलब है कि इससे पहले 10 दिसंबर को इसराइली प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क कर पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर उन्हें जानकारी दी थी. उस समय प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयासों, विशेष रूप से ग़ज़ा शांति योजना के ज्लद पूरी करने के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया था.
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हाल ही में यह भी संकेत दिया था कि दोनों नेताओं की मुलाकात जल्द ही हो सकती है. इसके बाद 16 दिसंबर को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसराइल का दौरा कर प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की थी. उस बैठक में प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी थी और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर विश्वास जताया गया था.
दोनों देशों के बीच लगातार उच्चस्तरीय संवाद को भारत-इसराइल संबंधों में बढ़ती मज़बूती और आपसी भरोसे के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
Source: News Agencies
