दिल्ली के तुर्कमान गेट हिंसा मामले में दो और गिरफ्तार, कुल संख्या 18 पहुंची

By: The Trek News Desk

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस प्रकरण में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार, 11 जनवरी 2025 को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, तुर्कमान गेट क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम जारी हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इलाके पर लगातार ड्रोन के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है, वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ड्रोन सर्विलांस और व्यापक सीसीटीवी मॉनिटरिंग के माध्यम से पूरे इलाके पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत और नियंत्रण में है.”

डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच तेज़
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है. डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है और उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाकर हिंसा को भड़काने और पथराव में भूमिका निभाई.

कैसे भड़की थी हिंसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 6 और 7 जनवरी की दरम्यानी रात को रामलीला मैदान इलाके में स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हालात बिगड़ गए थे. सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि तुर्कमान गेट के सामने स्थित मस्जिद को तोड़ा जा रहा है, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए.

भीड़ ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी, जिसमें क्षेत्र के थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी तरह की अफवाह या अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Source: News Agencies

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *