By: The Trek News Desk
थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी प्रांत नाखोन रैचसिमा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. बैंकॉक से उबोन रैचथानी जा रही एक यात्री ट्रेन पर निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल परियोजना की विशाल क्रेन गिरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजे (GMT 02:00 बजे) सिखियो जिले के बान थानोन खोत इलाके में हुई, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. हादसे के वक्त ट्रेन रफ्तार में थी, तभी निर्माण कार्य में लगी क्रेन अचानक ढह गई और एक ट्रेन डिब्बे पर जा गिरी. टक्कर के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई और एक डिब्बे में आग भी लग गई.
नाखोन रैचसिमा के पुलिस अधीक्षक थाचापोन चिननावोंग ने बताया कि राहत दल अब तक 22 शव बरामद कर चुके हैं. कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने का अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य अभी जारी है और मलबे की तलाशी के दौरान मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
बताया जा रहा है कि यह क्रेन लाओस सीमा से बैंकॉक को जोड़ने वाली तेज़ रफ्तार रेल लाइन के निर्माण में लगी हुई थी. घटना के कारण संबंधित रेल मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि क्रेन गिरने की वजह क्या थी.
Source: News Agencies
