By: The Trek News Desk
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंचता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद तेहरान ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी तरह की जंग के लिए तैयार है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया के ज़रिए घोषणा की कि ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों से आने वाले सामान पर 25% आयात शुल्क तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है.
तीसरे हफ्ते में ईरान के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
इस बीच, ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुके हैं. मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों को गिरफ्तार किया गया है.
अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (HRANA) के मुताबिक, प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 600 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, 10,600 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की खबर है. हालांकि, इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.
ट्रंप बोले, ईरान बातचीत चाहता है
राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि ईरान अमेरिका से बातचीत करना चाहता है. यह बयान ऐसे समय आया है जब उन्होंने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी और वहां के विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिनमें सैन्य कार्रवाई, साइबर ऑपरेशन, और कड़े आर्थिक प्रतिबंध शामिल हैं. इसके अलावा, ईरानी प्रदर्शनकारियों को इंटरनेट एक्सेस उपलब्ध कराने के उपायों पर भी चर्चा हो रही है.
ईरान की चेतावनी, अमेरिकी ठिकाने बन सकते हैं निशाना
ईरान की संसद के स्पीकर मोहम्मद बाक़ेर क़ालिबाफ़ ने अमेरिका को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह का हमला किया गया, तो अमेरिकी सैन्य ठिकाने, नौसेना के जहाज़ और इसराइल “वैध लक्ष्य” माने जाएंगे.
Source: News Agencies
