असम में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आया हाथियों का झुंड, 8 की मौत, एक घायल

By: The Trek News Desk

असम के होज़ाई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल बताया जा रहा है. यह जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने दी है.

घटना चांगजुराई क्षेत्र में सुबह करीब 2:17 बजे हुई, जब हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान तेज़ रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस उनसे टकरा गई. हादसे के बाद ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए.

हालांकि, ट्रेन में सवार किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, जिसकी पुष्टि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के प्रवक्ता ने की. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और सुरक्षा कार्य शुरू कर दिए गए.

नगांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहास कदम ने बताया कि वह स्वयं अन्य वन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. घायल हाथी के इलाज के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

हादसे के कारण जामुनामुख–कांपुर रेलखंड प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने इस रूट से गुज़रने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से अप लाइन के ज़रिए डायवर्ट कर दिया है. साथ ही, ट्रैक बहाली का कार्य तेज़ी से जारी है.

गौरतलब है कि सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाती है. यह हादसा एक बार फिर वन्यजीवों और रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Source: News Agencies

2 thoughts on “असम में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आया हाथियों का झुंड, 8 की मौत, एक घायल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *