By: The Trek News Desk
असम के होज़ाई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल बताया जा रहा है. यह जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने दी है.
घटना चांगजुराई क्षेत्र में सुबह करीब 2:17 बजे हुई, जब हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान तेज़ रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस उनसे टकरा गई. हादसे के बाद ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए.
हालांकि, ट्रेन में सवार किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, जिसकी पुष्टि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के प्रवक्ता ने की. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और सुरक्षा कार्य शुरू कर दिए गए.
नगांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहास कदम ने बताया कि वह स्वयं अन्य वन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. घायल हाथी के इलाज के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

हादसे के कारण जामुनामुख–कांपुर रेलखंड प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने इस रूट से गुज़रने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से अप लाइन के ज़रिए डायवर्ट कर दिया है. साथ ही, ट्रैक बहाली का कार्य तेज़ी से जारी है.
गौरतलब है कि सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाती है. यह हादसा एक बार फिर वन्यजीवों और रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.
Source: News Agencies

Hey! Downloaded the ee889app app the other day. It works super well on my phone. Everything is optimized for mobile, which is great for playing on the go. Recommended: ee889app
Forgot my password again, but ph444login was quick and easy to reset it. Hassle-free login experience, perfect for getting back into the game quickly! Check out ph444login here: ph444login