By: प्रेरणा भारती
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर लोहिया नगर, मेरठ स्थित बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड में स्वामी सत्यानन्द ट्रस्ट फॉर हैंडीकैप्ड-इंडिया द्वारा खेलकूद, गायन तथा ब्रेल रीडिंग-राइटिंग प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया. नेत्रहीन बच्चों ने अपनी काबिलियत का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया.
क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दक्ष भारद्वाज और सुमरन कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. गायन प्रतियोगिता में कु. संजना ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया और उन्हें भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
ब्रेल राइटिंग व रीडिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कु. अंशिका व अबूजर तथा जूनियर वर्ग में चंचल और कु. नियति ने बाजी मारी. इन सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था.


इसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वामी सत्यानन्द ट्रस्ट फॉर हैंडीकैप्ड-इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री अंकित सिंघल को ब्रेल लिपि में किए गए नवाचार एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार ट्रस्ट के नेत्रहीन बच्चों के सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना है.
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे ट्रस्ट परिवार और नेत्रहीन बच्चों के लिए गर्व की बात है. संस्था आगे भी दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है.
