इसरो ने LVM3-M6 रॉकेट से रचा इतिहास, सबसे भारी वाणिज्यिक सैटेलाइट किया लॉन्च

By: The Trek News Desk

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने शक्तिशाली लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM3-M6) के ज़रिए ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित कर दिया. यह लॉन्च 24 दिसंबर 2025 को सुबह 8:55 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से किया गया.

लॉन्च के लगभग 15 मिनट बाद रॉकेट ने उपग्रह को निर्धारित कक्षा में सटीक रूप से स्थापित कर दिया. इस मिशन के साथ इसरो ने दो अहम कीर्तिमान अपने नाम किए. पहला, लो अर्थ ऑर्बिट में अब तक का सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार उपग्रह तैनात किया गया और दूसरा, 6,100 किलोग्राम वज़न के साथ यह LVM3 द्वारा भारतीय धरती से भेजा गया सबसे भारी पेलोड बन गया.

इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने मिशन की सफलता की आधिकारिक घोषणा करते हुए टीम को बधाई दी.

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह को अमेरिका की कंपनी AST SpaceMobile ने विकसित किया है. यह अगली पीढ़ी के संचार उपग्रहों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सीधे सामान्य मोबाइल स्मार्टफोनों को सैटेलाइट के ज़रिये ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मुहैया कराना है.

इसरो के अनुसार, यह मिशन एक वैश्विक LEO सैटेलाइट नेटवर्क का हिस्सा है, जो दुनिया भर में कहीं भी और किसी भी समय सीधे मोबाइल से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा. इस नेटवर्क के ज़रिये 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं मुमकिन होंगी. ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 में 223 वर्ग मीटर का फेज़्ड एरे लगा है, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संचार उपग्रह बनाता है.

यह LVM3 रॉकेट की छठी परिचालन उड़ान और तीसरी पूर्णतः वाणिज्यिक मिशन थी. इससे पहले LVM3 चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 और वनवेब के दो मिशनों के तहत कुल 72 उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेज चुका है. LVM3 की पिछली उड़ान LVM3-M5/CMS-03 मिशन थी, जिसे 2 नवंबर 2025 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था.

इस सफल प्रक्षेपण के साथ भारत ने वैश्विक अंतरिक्ष वाणिज्यिक बाज़ार में अपनी मज़बूत उपस्थिति और तकनीकी क्षमता को एक बार फिर साबित कर दिया है.

Source: News Agencies

2 thoughts on “इसरो ने LVM3-M6 रॉकेट से रचा इतिहास, सबसे भारी वाणिज्यिक सैटेलाइट किया लॉन्च

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *